सहारनपुर। रामलीला कमेटी रजि० के तत्वाधान मे इस वर्ष श्री रामलीला महोत्सव 2021 का प्रतीकात्मक रूप मे श्री रामलीला भवन चिलकाना रोड पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन जी द्वारा परम्परागत रूप से मंच पूजन,व नारियल तोड़ कर,रामलीला का शुभारंभ किया गया ततपश्चात भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन,राजकुमार राजू, सजंय कर्णवाल,विश्वनाथ गोयल,कमल चुग(अध्यक्ष,अल्पसख्यंक मोर्चा) नीरज शर्मा(मण्डल अध्यक्ष, भाजपा), आदि ने भगवान गणपति जी की आरती कर भगवान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कमेटी के प्रधान विनय जिंदल व मन्त्री चौ०माई दयाल सिंह मित्तल ने बताया कि आज लीला के शुभारंभ के दिन प्रातः 10 बजे पण्डित लोकेश दीक्षित द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा प्रभु श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव किया गया। कमेटी के वरिष्ठ उप प्रधान आलोक अग्रवाल व उत्सव संचालक मुकेश सिंघलएवं कोषाध्यक्ष मनुज तायल ने बताया कि आज की लीला में प्रभु श्री राम चन्द्र जी की जन्म की लीला का मंचन कर , ताड़का वध की लीला कर, प्रभु श्री राम की आरती की गई,। उत्सव सह संचालक राजा जैन ने बताया कि आज की काल लीला के सारथी तरस तृप्त जैन,टी टी बने, महाराज रावण की भूमिका में नवीन गुप्ता, मंत्री की भूमिका में मनोज शर्मा टिल्लू पंडित ने निभाया,और सबसे अहम भूमिका मुन्शी की सचिन गोयल ने निभाई, पूरे बाजार में अलग उत्साह देखने को मिला, सभी व्यापारियों के बहीखाते खोल कर टेक्स लगा कर महाराज के दरबार मे बुलाया, एवं उत्सव के दौरान सभी श्रद्धालुओं को थर्मल स्कैनिग, व सेनिटाइजर करवा कर ही प्रवेश दिया गया है,एवं कोविड19 के निर्देशों का पालन किया गया।
*इस दौरान कमेटी के प्रधान विनय जिंदल,मंत्री चौ०माई दयाल सिंह मित्तल,कोषाध्यक्ष मनुज तायल,उत्सव संचालक मुकेश सिंघल,वरिष्ठ उपप्रधान आलोक अग्रवाल,उत्सव सह संचालक राजा जैन, सिद्धार्थ बंसल,अनिल अग्रवाल(पूर्व प्रधान),कार्यक्रम संयोजक,मनोज गुप्ता, मंच निर्देशक अमित गर्ग,दिनेश गुप्ता,नीरज गर्ग,सचिन गुप्ता,सचिन गोयल,नवीन गुप्ता(बॉबी),अमित सिंघल,लक्ष्य कम्बोज,ऋषिपाल गुप्ता,सुरेश अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल(छुटमलपुर),मानसिंह जैन, अनुज तायल,हर्षित गोयल,किशन अग्रवाल,सुशील जैन,मोहित शर्मा,अभिषेक जैन,गौरव अग्रवाल,राज अरोडा,पुनीत जैन,अभिषेक सिंघल,जतिन वर्मा,आदि उपस्थित रहे,*