मुजफ्फरनगर। जैन समाज में अति हर्ष का विषय है की जैन परंपरा के राष्ट्रीय सन्त माया मुनि जी महाराज,मदन मुनि जी महाराज व श्री सुदर्शन मुनि जी महाराज परंपरा से आगम ज्ञाता पूज्य गुरुदेव श्री अरुण मुनि जी महाराज साहब के सानिध्य में 21 मार्च 2022 को भटिंडा (पंजाब) में दीक्षित होने जा रहे बैरागी बंधु अरुज जैन व पुनीत जैन का तिलक उत्सव उत्तर प्रदेश में अनेको जगह किया गया इसी कार्यक्रम के तहत तिलक उत्सव 22 फरवरी दिन सोमवार दोपहर 3रू30 बजे एस. एस. जैन सभा सिद्धार्थ कॉलोनी स्थानक में रखा गया जहां सभी जैन धर्मावलंबियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए स्थानक में विराजमान श्री सुव्रत मुनि जी व ध्यानयोगी श्री विक्षित मुनि जी महाराज ठाणे-2 के समक्ष हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों वैरागियों का सभी ने केसर तिलक कर शुभकामनाएं दी
आल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस के युवा प्रदेश प्रभारी व गुरु सेवक परिवार के प्रदेश संरक्षक गौरव जैन ने कहा कि जैन धर्म अनुसार कई जन्मों के पुण्य के पश्चात दीक्षा प्राप्त कर साधु जीवन जीने का सौभाग्य प्राप्त होता है
तिलक कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में वैरागियों के साथ भृमण कर रहे आशीष जैन व सुशील जैन ने संयुक्त रूप से संबोधन में कहा कि प्रदेश में वैरागियों के तिलक कार्यक्रम को लेकर अतिउत्साह का माहौल है व उन्होंने सभी स्थानों पर दिए गए सम्मान का धन्यवाद भी किया
कार्यक्रम में मुख्यरूप से आल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस के युवा प्रदेश प्रभारी व गुरु सेवक परिवार के प्रदेश संरक्षक गौरव जैन, आल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुशील जैन,आशीष जैन, गुरु सेवक परिवार उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय मंत्री श्री महक जैन,एस. एस. जैन सभा सिद्धार्थ कॉलोनी के प्रधान विनोद जैन,अरुण जैन,उमेश चंद जैन,संजय जैन,राजेश जैन,श्रेयांश जैन,नीरज जैन,राहुल जैन,टीटू जैन,मनोज जैन,पुनीत जैन,अश्वनी जैन,आशीष जैन,शुभम जैन,सुमित जैन अन्य सेकड़ो लोग उपस्थित रहे