जिला पंचायत सभागार में आयोजित होगा पेंशनर दिवस

 मुजफ्फरनगर  जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में 17 दिसम्बर 2020 को पेंशनर दिवस का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया जायेगा। उन्होने बताया कि विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों की समस्याओ का निराकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिन पेंषन भोगियों की पेष्ंान सम्बन्धी कोई समस्या है तो वह 17 दिसम्बर 2020 को आयोजित होने वाले पेंषन दिवस/अदालत मंे 11 बजे जिला पंचायत सभागार में उपस्थित हो।

उन्होने बताया कि पेश्ंान अदालत में केवल वही पेंशन भोगी अपने प्रत्यावेदन के साथ उपस्थित होगे जिनकी कोई पेंशन सम्बन्धी समस्या हो तथा पूर्व में आयोजित पेंशन अदालत में प्र्राप्त प्रार्थना पत्रो के क्रम में सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष निराकरण सहित उपस्थित होगे। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क एवं सोशलडिटेंडिंग का पालन करना अनिवार्य है। साथ ही अतिवृद्व व्यक्ति (पेंशनर) कृपया पेंशन दिवस में उपस्थित न हो।