राजद के पोस्टर से लालू यादव बाहर! लिखा- ‘नई सोच, नया बिहार, युवा सरकार, अबकी बार’

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई हैं। बिहार में मुकाबल सीधे तौर पर एनडीए और महागठबंधन के बीच है। ऐसे में सभी दल अपने-अपने तरीके से मतदाताओं तक पहुंचने और उन्हें अपने पक्ष में करने की तैयारी में जुटे हैं। इसका अंदाजा राजधानी पटना में सभी प्रमुख पार्टियों के ऑफिस के बाहर लगे बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर से लगाया जा सकता है। लेकिन इस सब के बीच इस वक्त सुर्खियों में आरजेडी ऑफिस के बाहर लगा पोस्टर और होर्डिंग है। जिसमें केवल तेजस्वी यादव ही हैं जबकि पार्टी सुप्रीमो लालू इसमें नदारत हैं।
दरअसल पटना में आरजेडी दफ्तर के बाहर एक बड़ा होर्डिंग लगा है। होर्डिंग पर केवल तेजस्वी यादव की ही तस्वीर है। जबकि पार्टी के किसी अन्य नेता यहां तक कि पार्टी सुप्रीमो और तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव को भी जगह नहीं दी गई है। होर्डिंग पर तेजस्वी की तस्वीर के साथ लिखा है श्नई सोच नया बिहार, युवा सरकार अबकी बारश्। तेजस्वी ने ऐसा की एक पोस्टर अपने फेसबुक पर भी शेयर किया था। दरअसल, हाल के दिनों में राज्य के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और अन्य नेता लालू के श्जंगलराजश् को लेकर आरजेडी पर हमला बोलते रहे हैं। लालू और राबड़ी देवी के शासन काल की लोगों को याद दिलाकर आरजेडी से सतर्क करने की बात बीजेपी नेता करते रहे हैं। हाल के दिनों में तेजस्वी यादव ने इस की काट निकालते हुए लालू-राबड़ी शासन काल में जो भी गलत हुआ, उसके लिए माफी मांग ली थी। ऐसा माना जा रहा है कि आरजेडी के पोस्टर से लालू यादव का गायब होना तेजस्वी की उसी दिशा में अगला कदम है। ताकि विचारधारा के स्तर पर भी मतदाताओं के बीच यह संदेश जाए कि पार्टी की कमान अब पूरी तरह से तेजस्वी यादव के हाथ में हैं। बता दें, चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव इस वक्त रांची के रिम्स में इलाजरत हैं। उन्होंने अपनी जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। याचिका पर 9 अक्टूबर को सुनवाई होगी।