मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में भर्ती करने के नाम पर महिला चिकित्सक द्वारा रिश्वत वसूलने से संबंधित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है आरोप है कि पत्रकार के परिवार की महिला को भर्ती करने की एवज में जिला चिकित्सालय की महिला चिकित्सक द्वारा दो सौ रूपये की मांग की गयी। महिला चिकित्सक को दो सौ रूपये देते हुए मरीज के तीमारदारों ने वीडियो बना लिया। महिला चिकित्सक द्वारा पैसे लेते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पीडित पक्ष द्वारा इस मामले में मुख्यमंत्री व अधिकारियों से भी शिकायत की गयी है।
जिला अस्पताल में महिला चिकित्सक पर वसूली का आरोप