मुज़फ्फरनगर /खतौली : ब्रेकिंगः न्यूज़
*खतौली गंगनहर में गिरने से बाल बाल बची कार*!
कार सवार तीन व्यक्ति हुए घम्भीर घायल ।।
जनपद मु0 नगर के थाना खतौली अंतर्गत कांवर्ड पटरी मार्ग पर फिर डिवाइडर से टकराकर पलटी शिफ्ट कार
कार सवार तीन लोग बचे बाल बाल ।।
कार के पलट जाने के कारण आस पास से गुजर रहे राहगीरों सहित मोके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना कर किसी तरह कार में फंसे घायलों को निकालकर भेजा सीएचसी खतौली।
कावड़ पटरी मार्ग बुआडा गांव के सामने की घटना...!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम करीब 6 बजे
गंगनहर कावड पटरी मार्ग बुआड़ा के सामने स्विफ्ट डिजायर कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई गनीमत रही की कार गंगनहर में गिरने से बाल-बाल बच गई।
कार डिवाडर से टकरा कर सड़क के दूसरी ओर पलट गई जिसमे कई लोग घायल हो गए और उनमे चीख पुकार मच गई।
इस हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए है जिन्हें आस पास से गुजर रहे ग्रामीणों और राहगीरों ने किसी तरह खतौली सी एच सी में भर्ती कराया है ।
बता दें खतौली थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी मनिपाल पुत्र लखीराम चौधरी,
दीपक पुत्र विनोद कुमार,
विक्रम पुत्र प्रदीप कुमार सोमवार की शाम अपनी स्विफ्ट डिजायर कार द्वारा खतौली से अपने घर वापस जा रहे थे ।
अचानक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हुई और बुआड़ा के सामने गंग नहर किनारे बनी दीवार को तोड़ती हुई सड़क की दूसरी ओर जाकर पलट गई ।
डिवाइडर से टकराने के बाद कार सवार तीनों लोग घायल हो गए राहगीरों ने घायलों को कार से निकाल कर पुलिस को सूचना दी जहा पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज जारी है l